24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia 6.1 और Redmi Note 5 Pro में कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें ये Review

HMD ग्लोबल ने भारत में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 6.1 लॉन्च कर दिया गया है और भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर Redmi Note 5 Pro से देखने को मिलेगी।

2 min read
Google source verification
nokia

Nokia 6.1 और Redmi Note 5 Pro में कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें ये Review

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने भारत में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 6.1 को लॉन्च कर दिया गया है। इसके भारतीय मार्केट में आते ही हलचल तेज हो गयी है। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को टक्कर देने के लिए भी तैयार है। गौरतलब है कि Nokia ने बहुत ही कम समय में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है ऐसे में नोकिया यह मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro ka कड़ी चुनौती दे सकता है। आए जानते हैं कि इन दोनों के फीचर में कितना अंतर है और Nokia कैसे Redmi Note 5 Pro को टक्कर दे सकता है।

Nokia 6.1 में iphone X की तरह डिस्प्ले के ऊपर नॉच दिया गया है और इसकी स्क्रिन 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। वहीं Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Smartphone बाजार में होगी बड़ी हलचल, सितंबर में iPhone के 3 वेरिएंट होंगे लॉन्च

फोटोग्राफी की बात करें तो Nokia 6.1 के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में अपर्चर f/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi Note 5 Pro की अगर बात करें तो इसके रियर में 5 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर कैमरा है और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX 376 सेंसर कैमरा है। यानी फ्रंट कैमरे के मामले में Redmi Note 5 Pro बेहतर है।

Nokia 6.1 में पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। वहीं Redmi Note 5 Pro में पावर के लिए 4000 एमएएचकी बैटरी दी गयी है। ऐसे में कह सकते हैं कि रेडमी का पावर बैकअप काफी दमदार है।

Nokia 6.1 को सिर्फ एक रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज शामिल है और इस हैंडसेट की कीमत 15,999 रुपये रुपये रखी गयी है। वहीं Redmi Note 5 Pro को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम शामिल है और इन दोनों वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 16,999 रुपए रखी गयी है। यानी कीमत के मामले में ये दोनों फोन यूजर्स को थोड़ा परेशान कर सकते हैं क्योंकि बजट के काफी हक तक एक-दूसरे से मिलते हैं। गौरतलब है कि Redmi Note 5 Pro अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है यही वहज है कि सेल में आते ही फोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों फोनो की बाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।