17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोलो ने 11999 रूपए में लॉन्च किया 3GB रैम वाला स्मार्टफोन

लावा के जोलो ब्रैंड की ब्लैक रेंज का यह तीसरा स्मार्टफोन है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 26, 2015

Xolo Black 3gb

Xolo Black 3gb

नई दिल्ली। लावा के ब्रैंड जोलो ने अपनी ब्लैक रेंज का तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि यह 3जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है। जोलो ब्लैक 3जीबी नाम के इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 11999 रूपए रखी है और यह सिर्फ स्नैपडील पर मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्पले लगा है जो फुल एचडी (1080 पिक्सल) है। इसमें एंड्रॉयड 5.0 पर आधारित हाइव यूआई डाला गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर लगा हुआ है। इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


जोलो ब्लैक 3जीबी में 13+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा हुआ है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है और साथ में एलईडी फ्लैश भी लगी हुई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी है। इसकी बैटरी 32,00 द्व्रद्ध है, जो क्विक चार्ज 1.0 टेक्नॉलजी की मदद से जल्दी चार्ज होती है।

जोलो ब्लैक 3जीबी के लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। इसकी फ्लैश सेल 29 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें

image