25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोलो ने कम कीमत में उतारा फिगरप्रिंट सेंसर वाला फोन

जोलो के इस स्मार्टफोन में दी गई 5 इंच की स्क्रीन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 06, 2017

xolo

xolo

नई दिल्ली। Xolo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Era 2X लॉन्च किया है। Xolo Era 2X को 2GB और 3GB रैम वाले दो वेयिंट्स में उतारा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन लगी है जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.25GHz के क्वॉड-कोर MediaTek (MTK6737) प्रोसेसर, ARM Mali T720 MP1 जीपीयू और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है
जोलो Era 2X में दो सिम लगती है। इस स्मार्टफोन में 4जी VoLTE कनेक्टिविटी दी गई है जिससे जिओ समेत सभी कंपनियों की 4जी सिम इसमें काम करती है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें बैकसाइड में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर है।

पावरफुल कैमरे और बैटरी
जोलो के इस स्मार्टफोन में बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 4G VoLTE के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें 2500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

2 और 3जीबी रैम
Xolo Era 2X को 2GB और 3जीबी रैम वेरियंट्स में उतारा गया है। इसके 2 जीबी RAM वाले वेरियंट की कीमत 6,666 रुपए और 3GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। इसे लाते गोल्ड और गनमेटल कलर्स में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। एक और खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को Jio के हैपी न्यू ईयर ऑफर के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़ें

image