नइ दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जोलो ने ज्यादा बैटरी बैकअप वाला हैंडसेट चाहने वालों के लिए अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इसे जोलो ऐरा 4के नाम से उतारा है।
32 घंटे तक का बैटरी बैकअप
Xolo Era 4K की सबसे खास बात इसमें लगी 4000 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी यूजर्स को लगातार 32 घंटे का बैकअप देती है। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 6499 रूपए रखी गई है।