12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोलो ने 6499 रूपए में उतारा 32 घंटे बैटरी बैकअप देने वाला फोन

जोलो ने इस फोन को 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 16, 2016

xolo era 4k

xolo era 4k

नइ दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जोलो ने ज्यादा बैटरी बैकअप वाला हैंडसेट चाहने वालों के लिए अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इसे जोलो ऐरा 4के नाम से उतारा है।

32 घंटे तक का बैटरी बैकअप
Xolo Era 4K की सबसे खास बात इसमें लगी 4000 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी यूजर्स को लगातार 32 घंटे का बैकअप देती है। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 6499 रूपए रखी गई है।


जालो ऐरा 4के की खास फीचर्स
- 64 बिट 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 2जीबी रैम
- 8 एमपी रीयर तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- 5 इंच फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन
- 8 जीबी मेमोरी और 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 4000 एएमएएच बैटरी
- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
- 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11, यूएसबी तथा एफएम रेडियो कनेक्टिविटी

ये भी पढ़ें

image