16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“डीजे” जैसी आवाज वाला स्मार्टफोन चाहिए तो इसे देखिए

जोलो क्यू600 क्लब नाम से आए इस स्मार्टफोन में लगे हैं डीटीएस ऑडियो तकनीक वाले स्पीकर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 05, 2015

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी जोलो अब जबरदस्त वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आई हैं। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि अपने सेगमेंट में यह किसी डीजे जैसी आवाज वाला है। यह फोन Xolo Q600 Club नाम से आए इस स्मार्टफोन को 6499 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

डीटीएस ऑडियो स्पीकर हैं खास-
जोलो क्यू600 क्लब स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए डीटीएस ऑडियो तकनीक वाले स्पीकर है जो बहुत जोरदार और साफ आवाज निकालते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और शानदार कैमरा-
जोलो के इस नए फोन में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 5 एमपी कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।

3जी स्मार्टफोन है-
जोलो क्यू600 क्लब एक 3जी स्मार्टफोन है जिसमें दो सिम लगती है। इसमें जीपीआरएस/ईडीजीई, ए-जीपीएस, वाय-फाय, ब्लूटुथ 4.0 और माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच की बैटरी लगी है 2जी नेटवर्क पर 19.69 घंटे और 3जी नेटवर्क के साथ 8.67 घंटे का टॉक टाइम देती है।

ये भी पढ़ें

image