
महंगे iPhone का शौक होगा पूरा, यहां पर महज 2000 में हो जाएगा आपका
नई दिल्ली: अगर iPhone और Samsung Galaxy Note जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, लेकिन बजट आपकी जेब से बाहर का है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे। जहां से आप आसानी से किसी भी महंगे हैंडसेट को मात्र 2000 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस वेबसाइट का नाम rentomojo .com है। जहां से आप iPhone X, iPhone 8, Google pixal 2, Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy Note 8 जैसे स्मार्टफोन को 2000 रुपए से लेकर 9,299 रुपए तक के हर महीने की रेट पर ले सकते हैं। बता दें कि यहां स्मार्टफोन को 6 महीने से लेकर 2 साल तक के रेट पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं 2 साल बाद फोन को खरीद भी सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको 15,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
rentomojo.com के जरिए आप सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि फर्निचर, इलेकट्रॉनिक और गाड़ी को भी किराए पर ले सकते हैं। यहां iPhone X को 4,299 रुपये प्रति महीने की रेंट पर ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए iPhone X को 24 महीने के लिए बुक कराना होगा और अगर 6 महीने की रेंट पर इस फोन को लेना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने 9,299 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि Rentomojo रिफंडेबल डिपॉजिट के तौर पर 9,998 रुपये भी लेता है।
rentomojo.com से गूगल पिक्सल 2 को 24 महीने के लिए 2,099 रुपये के रेंट पर ले सकते हैं और अगर 12 महीने के लिए फोन को रेंट पर लेंगे तो हर महीने 5,398 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस हैंडसेट के लिए रिफंडेबल डिपॉजिट के तौर पर यूजर्स से 5,398 रुपये देने होंगे। यही रेंट iPhone 8, Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S8 का भी रखा गया है। बता दें कि यह वेबसाइट किराए पर फोन लेने के लिए काफी अच्छा है और यूजर्स को स्मार्ट बनाने वाला है।
Published on:
16 Aug 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
