नई दिल्ली: YouTuber Michael Bennet ने South Carolina के Edisto नदी से एक Apple iPhone निकाला है जो बिल्कुल सही है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वो आईफोन को ऑन नहीं कर पाए क्योंकि उसमें पासवर्ड था। इसके बाद मालिक का पता लगाने के लिए उन्होंने iPhone से सिम कार्ड को बाहर निकाला और फिर सिम को किसी दूसरे फोन में ऑपरेट करके ओनर की जानकारी हासिल की। इससे पता चला कि Erica Bennet का ये फोन है। आईफोन की ओनर ने बताया कि उन्होंने अपने डिवाइस को 19 जून 2018 को खो दिया था। हालांकि इस पूरी घटना में जो दिलचस्प बात है वो ये है कि डिवाइस अभी भी काम कर रहा है।