17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर आ रहा है ये दुनिया का सबसे पावरफुल फोन!

दुनिया के इस सबसे पावरफुल को भारतीय कंपनी ने बनाया है, मिलेगा सस्ती कीमत में

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 26, 2015

Yu Yutopia

Yu Yutopia

नई दिल्ली। हाई
एंड स्मार्टफोन्स मार्केट में अब एपल, सैमसंग, सोनी, एचटीसी जैसी कंपनियों को अब
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स जबरदस्त टक्कर देने जा रही है। माइक्रोमैक्स की सब
ब्रैंड यू टेलीवेंचर्स दुनिया का सबसे पावरफुल Smartphone लेकर आ रही है। यू
टेलीवेंचर्स के इस हाई एंड स्मार्टफोन का नाम और फीचर्स भी सामने आ चुके हैं तथा
इसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जा रहा है।



इस नाम से आ रहा है
यू
टेलीवेंचर्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने एक ट्वीटर पोस्ट में इस नए हैंडसेट का नाम
"यू यूटोपिया" बताया है। उन्होंने बताया किया Yu Yutopia दुनिया का अब तक का सबसे
पावरफुल स्मार्टफोन है। राहुल शर्मा ने कंपनी के फोरम पर टि्वट पोस्ट में बताया कि
यू यूटोपिया को बनाने का काम चल रहा है


हो सकता है ये हैंडसेट
गौरतलब है
कि कंपनी ने सितंबर महीने में यू यूनिक स्मार्टफोन लॉन्च किया था इसके तुरंत बाद ही
यू के नए हैंडसेट यू550 को गीकबेंच और एक इंडियन इंपोर्ट/एक्सपोर्ट मेनिफेस्ट साइट
पर लिस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि यू550 वही हाई एंड स्मार्टफोन है जिसे
कंपनी यूटोपिया नाम से टीज कर रही है।


ये होंगें खास फीचर्स
गीकबेंच
लिस्टिंग के मुताबिक दुनिया के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन यू यूटोपिया में 5.2 इंच की
फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर, 4
जीबी रैम होगी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक डयूल सिम वाला स्मार्टफोन है जो
एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित शिनेजन ओएस पर काम करता है। यू कंपनी के इस
मोबाइल फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 1353 और मल्टीकोर टेस्ट में 4622 स्कोर दिया गया
है। माना जा रहा है इस स्मार्टफोन की कीमत 20295 से 20752 रूपए होगी।

ये भी पढ़ें

image