15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेन मोबाइल ने लॉन्च किए दो बजट 4G स्मार्टफोन

कंपनी ने इन्हें एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल नाम से उतारा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 13, 2016

zen mobiles

zen mobiles

नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने दो नए 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें जेन एडमायर ड्रैगन और जेन एडमायर थ्रिल नाम से भारतीय बाजार में उतारा है। इनकी कीमत क्रमश: 5,290 रुपए और 4,690 रुपए रखी गई है। ऐसे में कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए ये अच्छे आॅप्शन हो सकते हैं।

ये फीचर्स हैं खास
ये दोनों ही जेन स्मार्टफोन्स में एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं और इनमें 1.3 गीगाहर्टज क्वॉडकोर प्रोसेसर लगे हैं। एडमायर ड्रैगन में 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए 2.5 डी स्क्रीन और एडमायर थ्रिल में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है।

कंपनी ने ये कहा
जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान में कहा, ''एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल के लांच के साथ ही हमें विश्वास है यह लोगों की उम्मीदरों पर खरा उतरेगा और उन्हें डिजिटल जीवन जीने में सक्षम बनाएगा।

लगता है 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड
दोनों स्मार्टफोन एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल में 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इनमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।एडमायर ड्रैगन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि एडमायर थ्रिल की बैटरी 1750 एमएएच क्षमता की है।

इसी हफ्ते लॉन्च हुआ 3GB रैम वाला फोन
इसके अलावा यदि आपको कम बजट में पावरफुल रैम वाला मोबाइल फोन चाहिए तो पैनसोनिक एलुगा प्रिम भी देख सकते हैं। पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज के तहत इस नए दमदार स्मार्टफोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया है। पैनासोनिक Eluga Prim मॉडल नेम से आए सबसे खास बात इसमें दी गई 3GB की पावरफुल रैम और 13 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। कंपनी ने इसे 10,290 रुपए की प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उतारा है। यह फोन 4G सपोर्ट करता है इसलिए इसमें आप Reliance jio समेम एयरटेल, वोडाफोन आदि की 4जी ​सिम भी यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image