scriptगणेश विसर्जन को गया युवक नदी में डूबा, गुस्साए लोगों ने कर दिया हाइवे जाम | A boy fall in ramganga river during ganpati visarjan | Patrika News
मुरादाबाद

गणेश विसर्जन को गया युवक नदी में डूबा, गुस्साए लोगों ने कर दिया हाइवे जाम

Highlights
-गणपति विसर्जन को रामगंगा नदी में गए थे लोग -अचानक चार युवक गहराई में चले गए -तीन को स्थानीय लोगों ने बचा लिया

मुरादाबादSep 12, 2019 / 10:32 pm

jai prakash

ganesh_visarjan_me_dooba.jpg

मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में आज शाम उस समय चीखपुकार मच गयी, जब गणेश विसर्जन के दौरान चार युवक रामगंगा नदी में बह गए। किसी तरह मौजूद लोगों ने तीन युवकों को तो बचा लिया।लेकिन एक युवक नहीं मिला। जिसके बाद स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन ने नाराज हो गए। क्यूंकि विसर्जन के समय सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गए थे। यही नहीं सूचना के बाद भी पुलिस टीम राहत-बचाव के लिए नहीं पहुंची। जिस पर लोगों दिल्ली-लखनऊ हाइवे जाम कर दिया। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Live video: पुलिस कस्टडी में आराेपी मनचले काे पीटना पड़ा महंगा, देखिए थाने में घटी ये घटना
विसर्जन के दौरान डूबा
कटघर निवासी बड़ी संख्या में गणेश विसर्जन रामगंगा में ही करते हैं। यहां रामगंगा में साथियों के साथ योगेश भी पहुंचा था। लेकिन इस दौरान कुछ लोग गहराई में चले गए और देखते देखते बहने लगे। जिन्हें तैरना आता था वो तो निकल आये। लेकिन योगेश का कुछ पता नहीं चला। स्थानीय तैराक उसे ढूंढ रहे हैं। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई मदद न मिलते देख लोगों का सब्र जबाब दे गया। और जाम लगा दिया। फ़िलहाल लोगों ने जाम लगाकर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया है।

Hindi News/ Moradabad / गणेश विसर्जन को गया युवक नदी में डूबा, गुस्साए लोगों ने कर दिया हाइवे जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो