scriptकोहरे का कहर: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, मच गयी चीख-पुकार | Car accident on national highway due to heavy fog | Patrika News
मुरादाबाद

कोहरे का कहर: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर आपस में भिड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, मच गयी चीख-पुकार

Highlights

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
आधा दर्जन से अधिक गाडियां क्षतिग्रस्त
हाइवे पर मच गयी थी चीख-पुकार

मुरादाबादOct 31, 2019 / 12:15 pm

jai prakash

fog_accident.jpg

Emerald weather on the road to Delhi, poisonous mist in the sky

मुरादाबाद: आज सुबह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर उस समय चीखपुकार मच गयी। जब अचानक आए कोहरे के चलते एकाएक आधा दर्जन से अधिक गाडियाँ आपस में टकरा गयीं। जिस कारण हाइवे पर जाम लग गया। चूंकि हादसा टोल प्लाजा के पास हुआ था, जिस पर फौरन ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी वाहनों को डायवर्ट किया। वरना हादसा काफी गंभीर हो सकता था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन आधा दर्जन से अधिक लोगों के चोटें आयीं हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें Big Breakng: Baghpat- पुलिस चौकी में संदिग्‍ध हालात में दरोगा की रिवॉल्‍वर से सिपाही काे लगी गोली, मौत

खुली पोल

अभी सीजन का कोहरा और ठंड पड़ी भी नहीं कि इसकी दस्तक मात्र ने ही ट्रैफिक पुलिस की पोल खोल दी है। कोहरे और रात में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश हैं। इसकी कमी के चलते ही आज मूंडापाण्डेय थाना क्षेत्र में रामपुर रोड पर टोल प्लाजा के पास कोहरे के चलते एकाएक वाहन आपस में एक दूसरे से टकराते चले गए। इस कारण कई गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने वाहनों को एक तरफ करवा के ट्रैफिक स्लो करवाया।

यह भी पढ़ें Bulandshahr: दलित महिलाओं को मंदिर में जाने से रोका, युवकों ने कह दी बड़ी बात- देखें वीडियो

ऐसे हुआ हादसा

टोल कर्मचारी हसन ने बताया कि आज सुबह से कोहरा बेहद घना था। जिस कारण गाडियाँ एक एक कर भिड़ती चलीं गयीं। फौरन ही पुलिस को सूचना दी गयी। फ़िलहाल अब ट्रैफिक सामान्य है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो