scriptठंडी रात में सड़क पर पड़ा था युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान | Police saved youth life injured in road accident | Patrika News
मुरादाबाद

ठंडी रात में सड़क पर पड़ा था युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Highlights -रोडवेज के पास पड़ा था घायल -कैसे पहुंचा नहीं बता पा रहा -पुलिस ने किया परिजनों को सूचित

मुरादाबादDec 04, 2019 / 07:09 pm

jai prakash

police_ghayal.jpg

मुरादाबाद: गलशहीद थाना क्षेत्र में प्रिंस रोड पर देर रात बरेली का युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। उधर से गुजर रहे लेपर्ड कर्मियों की नजर घायल पर पड़ी तो उन्होंने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे भर्ती कर के उपचार शुरू कर दिया गया है।

BIG NEWS: हैदराबाद की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हाथ में तख्ती लेकर नहर के ठंडे पानी में उतर गए ये मुस्लिम नेता, देखें वीडियो
ये है मामला
प्रिंस रोड पर घायल हालत में पड़े युवक ने अपना नाम कल्याण बताया है। कल्याण के अनुसार वह बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के बिदोली गांव का रहने वाला है। कल्याण ने बताया कि वह बिजनौर जनपद के धामपुर निवासी किसान भागीरथ के यहां गन्ना छीलने का काम करता था। वह धामपुर से अपने घर जा रहा था। कल्याण के अनुसार उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हालांकि कल्याण यह नहीं बता सका कि वह प्रिंस रोड पर क्यों गया था। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि कल्याण प्रिंस रोड पर सड़क किनारे घायल हालत में पड़ा था। गस्त के दौरान घायल पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ आर एस गंगवार ने बताया कि घायल युवक के शरीर में जगह जगह चोटों के निशान हैं और उसकी एक टांग में कई जगह फैक्चर भी हैं। फिलहाल उसे भर्ती कर के उपचार शुरू कर दिया गया है।

Home / Moradabad / ठंडी रात में सड़क पर पड़ा था युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो