scriptMoradabad:आगरा हाइवे पर बेकाबू बस और ट्रक में हुई टक्कर, बीस यात्री हुए घायल | Twenty injured in road accident at moradabad agra highway | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad:आगरा हाइवे पर बेकाबू बस और ट्रक में हुई टक्कर, बीस यात्री हुए घायल

Highlights -प्राइवेट बस और ट्रक आ गए आमने-सामने -मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर हुआ हादसा -बस में सवार बीस यात्री बुरी तरह हुए घायल -पांच की हालत बनी हुई है नाजुक

मुरादाबादFeb 05, 2020 / 03:10 pm

jai prakash

mbd_accident.jpg

मुरादाबाद: आज सुबह कुंदरकी थाना क्षेत्र में बिलारी से मुरादाबाद आ रही सुपर फास्ट प्राइवेट बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर कुंदरकी थाना पुलिस तत्काल कमालपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कुंदरकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

होंडा शोरूम के डायरेक्टर ने 10वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड

ये हुए घायल
घायलों में रिजवान, इरफान, सैरपुरमाफी बिलारी, शुभम सक्सेना पुत्र नरेश सक्सेना बिलारी, केशव सिंह पुत्र डोरी सिंह निवासी काजीपुरा बिलारी, अंकित पुत्र सुरेश निवासी बिलारी बहोरनपुर, संजय पुत्र छोटेलाल निवासी बिलारी, रामवीर पुत्र अनोखेलाल निवासी बिलारी, बशीर खान निवासी कुंदरकी,रिजवान पुत्र इरफान निवासी शाहपुर माफी बिलारी आदि लोग शामिल है। एसओ कुंदरकी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के चालक फरार हो गए उनकी तलाश की जा रही है।

ICC U19 World Cup: भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सहवाग ने कही बड़ी बात, ताजा हो गया पुराना इतिहास

लग गया जाम
आगरा हाइवे पर सुबह सुबह हुई दुर्घटना से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक की गलती की वजह से हादसा हुआ क्योंकि वो तेज स्पीड में ओवरटेक कर रहा था।

Home / Moradabad / Moradabad:आगरा हाइवे पर बेकाबू बस और ट्रक में हुई टक्कर, बीस यात्री हुए घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो