scriptUP Weather Forecast: यूपी के 20 जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 50 जिलों में आई आंधी, 32 शहरों में लू का अलर्ट | Weather became pleasant due to rain in 20 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather Forecast: यूपी के 20 जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 50 जिलों में आई आंधी, 32 शहरों में लू का अलर्ट

UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार की देर रात से गुरुवार की सुबह तक करीब 20 जिलों में बारिश हुई। इसके अलावा कई जिलों में आंधी भी आई।

मुरादाबादJun 06, 2024 / 01:50 pm

Mohd Danish

Weather became pleasant due to rain in 20 districts of UP

UP Weather Forecast

UP Weather Forecast: यूपी में इन दिनों दो तरह का मौसम चल रहा है। कुछ इलाकों में हवा के साथ गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही जबकि कुछ जगहों पर लू चल रही है। राजधानी लखनऊ समेत करीब 20 शहरों में बुधवार देर रात अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। गुरुवार की सुबह तक यह बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं करीब 50 जिलों में आंधी भी आई। इससे कई जगहों पर बिजली के पोल समेत पेड़ भी गिर गए।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 48 घंटे तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि कुछ इलाकों में तेज धूप के साथ हीट वेव की कंडीशन जारी रहेगी। 32 जिलों में लू चलेगी। 14 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इन जिलों में चलेगी लू

महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भीषण ताप लहर (लू) होने की संभावना है। प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं आसपास इलाकों में भी लू चलने की संभावना है।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं आसपास के इलाकों में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही आंधी आने की भी संभावना है।

Hindi News/ Moradabad / UP Weather Forecast: यूपी के 20 जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 50 जिलों में आई आंधी, 32 शहरों में लू का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो