scriptdead became alive as soon as it was laid on pyre stampede crematorium | चिता पर लेटाते ही जिंदा हो गया मुर्दा, श्मशान में मच गई भगदड़, जाने पूरा मामला | Patrika News

चिता पर लेटाते ही जिंदा हो गया मुर्दा, श्मशान में मच गई भगदड़, जाने पूरा मामला

locationमोरेनाPublished: May 30, 2023 07:13:26 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता पर लिटाया तो शरीर में मेहसूस हुई हरकत। नब्ज चैक की तो चल रही थी सांसे। अस्पताल लेकर दौड़े घर वाले।

News
चिता पर लेटाते ही जिंदा हो गया मुर्दा, श्मशान में मच गई भगदड़, जाने पूरा मामला

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामला ये है कि, यहां एक युवक का शव उसके परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, परिवार ने जैसे ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी करके शव को चिता की लकड़ी पर लेटाया, तभी अचानक युवक की सांसे चलने लगी। फिलहाल, युवक के परिजन त्तकाल ही श्मशान से उसे लेकर अस्पताल के लिए दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि, घर वाले अब युवक को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.