मोरेना

VIDEO : शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री संचालक ने किये कई बड़े खुलासे

शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री संचालक ने किये कई बड़े खुलासे

मोरेनाAug 24, 2018 / 04:55 pm

महेंद्र राजोरे

VIDEO : शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री संचालक ने किये कई बड़े खुलासे

मुरैना । सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुरैना गांव के नजदीक सहराना गांव से शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं और 11 पेटी बनी हुई शराब, तीन लीटर ओपी जिससे शराब बनायी जाती थी, पैकिंग मशीन, खाली वारदाना सहित रेपर जब्त किए हैं।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : ये है वे चार जाबांज जिन्होंने बचाई 35 लोगों की जान, सीएम भी हुए इनके दीवाने

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कालीचरण जाटव निवासी सहराना कॉलोनी, राहुल त्यागी निवासी जौरा, राहुल गुर्जर निवासी जौरा ओपी से अवैध शराब निर्माण का कर, बोटलिंग की बोटलिंग कर विक्रय कर रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : शहर में बारिश का कहर, झमाझम बारिश से उफने नदी-नाले, कई रास्ते बंद

 

इस सूचना पर थाना सिविलि लाइन द्वारा कालीचरण जाटव निवासी सहराना के घर के सामने गोंड़ा में दबिश दी। वहां तीन व्यक्ति एक लोहे की शराब पैकिंग करने वाली मशीन पर लाइट के उजाले में काम करते दिखे। जिन्हैं हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा गया एवं नाम पते पूंछे तो कालीचरन जाटव, राहुल त्यागी, राहुल गुर्जर बताए। कालीचरन के गोंडा की तलाशी ली गई ।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : अफसरों के वाहनों से उतरवाए सायरन, विधायक बोले- कल से नहीं दिखेगा


तो प्लेन मदिरा छह पेटी मसाला, पांच पेटी प्लेन 550 क्वाटर कुल 99 लीटर तथा 120 खाली क्वाटर का बारदाना, करीब 530 बोटल के ढक्कन व 500 प्लेन मंदिरा के रैपर व देशी मदिरा मसाला के 168 रेपर व लोहे की पैकिंग करने मशीन, होलो ग्राम की दो पट्टी, चार लीटर ओपी कुल कीमत 60 हजार रुपए की सामग्री मिली।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : पत्थर की खदान ने ली एक और जान, 100 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर महिला की मौत


आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त फैक्ट्री का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कुशवाह, उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि प्रताप लोधी, आरक्षक शिवप्रताप भदौरिया, शिव सिंह, अवनीश शर्मा, मुनेन्द्र चौहान, गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुनील यादव की भूमिका रही।
 

यह भी पढ़ें

VIDEO : शहर में 8 दिन में चार लूट की वारदातें, वीडियो में देखें पूरी घटना

 

थाना प्रभारी कुशवाह ने बताया कि इस फैक्ट्री के संचालन में संतोषी किरार निवासी निहटरा और सोनू किरार निवासी जौरा के शामिल होने की खबर है। जांच करवा रहे हैं अगर ये शामिल हुए तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सहराने में पूर्व में एक शराब पकडऩे की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, उसमें भी संतोषी किरार का नाम आया था लेकिन तभी से वह फरार है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.