scriptजब किया थाने का घेराव तो पुलिस ने की एफआईआर | police station, surrounded, FIR, morena news in hindi, morena news in | Patrika News
मोरेना

जब किया थाने का घेराव तो पुलिस ने की एफआईआर

-हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं सहित कई संगठनों ने जताया रोष, कैलारस में प्रदर्शन

मोरेनाJan 21, 2021 / 11:35 pm

rishi jaiswal

जब किया थाने का घेराव तो पुलिस ने की एफआईआर

जब किया थाने का घेराव तो पुलिस ने की एफआईआर

मुरैना. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्म वेब सीरीज के निर्माता अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिंमाशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी, अमेजन हैड अपर्णा पुरोहित, कलाकार सैफअली खान, जीशान अयूब व अन्य कलाकारों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के महामंत्री बृजेश शर्मा, देवेन्द्र मुदगल, रविकांत, अंशुल, अंकित डंडोतिया, नरेन्द्र उपाध्याय, धर्मेन्द्र शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, प्रवीण वर्मा, अवधेश गुप्ता, बंटी, नीरज भदौरिया आदि सिटी कोतवाली में आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने एफआइआर नहीं की। मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप थाने का घेराव किया और फर्श डालकर धरना शुरू कर दिया। तब बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपियों ने तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवताओं का अपमान दिखाकर हिंदुओं की भावना भडक़ाने एवं दो समुदायों में द्वेष फैलाने का कृत्य किया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओटीटी पर दिखाई जा रही फिल्म तांडव में अभिनेता सैफअली खान ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है ।
हिंदू संगठनों ने तांडव फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन

कैलारस. हिंदू संगठनों ने पुरानी सब्जी मंडी चौराह पर तांडव फिल्म के निर्माता व कलाकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप नारे लगाए। इस दौरान बजरंग दल, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा), क्षत्रिय महासभा के सदस्य शामिल रहे। इस तरीके की फिल्म बनाने पर ऐसी इंडस्ट्री को बंद कराने की मांग की। वेब सीरीज तांडव को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। गुरुवार को अभिनेता सैफ अली खान, जीशान अयूब और डायरेक्टर अली अब्बास जफर सहित अन्य के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) )के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र बालोठिया, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ सिकरवार एवं बजरंग दल के जिला संयोजक पुष्पेन्द्र सिकरवार संयुक्त रूप से कहा कि वेब सीरीज तांडव के जरिए धार्मिक भावनाएं भडक़ाई जा रही हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित भगीरथ शर्मा, धर्मेंद्र सिकरवार ब्लॉक अध्यक्ष करनी सेना, अरुण शर्मा, बलदेव शर्मा, योगेश शर्मा, भरत दुबे, विनोद शर्मा, राहुल पराशर, आशुतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, भानु जादौन, दीपक सिकरवार, रोहित सिकरवार, मानवेन्द्र सिकरवार, पवन सिकरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Home / Morena / जब किया थाने का घेराव तो पुलिस ने की एफआईआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो