scriptसंक्रमण के हालात जानने यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले- ‘भगवान करे कोरोना की तीसरी लहर आए ही न, अगर आ गई तो…’ | union minister narendra singh tomar arrived to know corona situation | Patrika News
मोरेना

संक्रमण के हालात जानने यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले- ‘भगवान करे कोरोना की तीसरी लहर आए ही न, अगर आ गई तो…’

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, भगवान करें कोरोना की तीसरी लहर न ही आए। लेकिन अगर तीसरी लहर आ जाती है, तो जिले ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर रखी है।

मोरेनाJun 19, 2021 / 10:48 pm

Faiz

News

संक्रमण के हालात जानने यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले- ‘भगवान करे कोरोना की तीसरी लहर आए ही न, अगर आ गई तो…’

मुरैना/ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को मुरैना जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां न सिर्फ उन्होंने जिला अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्थाओं और कोरोना के हालातों का जायजा लिया। बल्कि टीका करण के संबंध में अधिकारियों के समक्ष बैठक भी की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x822rxu

मंत्री बोले- भगवान करें कोरोना की तीसरी लहर न ही आए

मीडिया से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि, भगवान करें कोरोना की तीसरी लहर न ही आए। लेकिन अगर तीसरी लहर आ जाती है, तो जिले ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर रखी है। मंत्री तोमर ने कहा कि, एक-दो जगह छोटी मोटी कमियों के बारे में पता लगा है। उन्हें भी दूर करने के संबंध में जिला प्रशासन से कह दिया गया है।

इस मुद्दे पर जिला प्रशासन के साथ बैठक में चर्चा हुई है और टीकाकरण को लेकर भी व्यापक रणनीति पर विचार हुआ है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे सुरक्षित तरीका है इसमें हम सभी को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने के लिए प्रयास और सहयोग करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री तोमर शनिवार को जिले के दौरे पर हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x822nty

Home / Morena / संक्रमण के हालात जानने यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले- ‘भगवान करे कोरोना की तीसरी लहर आए ही न, अगर आ गई तो…’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो