scriptManikarnika: The Queen Of Jhansi Movie Review: कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म | Manikarnika: The Queen Of Jhansi Movie Review Kangana Ranaut | Patrika News
मूवी रिव्यू

Manikarnika: The Queen Of Jhansi Movie Review: कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म

तो आइए बिना देर किए जानते हैं, कैसी है Kangana Ranaut की ‘Manikarnika: The Queen Of Jhansi’…

मुंबईJan 25, 2019 / 08:48 am

Riya Jain

Manikarnika: The Queen Of Jhansi Movie Review Kangana Ranaut

Manikarnika: The Queen Of Jhansi Movie Review Kangana Ranaut

फिल्म- मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी

निर्देशक- कंगना रनौत , कृष

स्टार कास्ट- कंगना रनौत, अंकिता लोखंडे

बॅालीवुड की ‘क्वीन’ Kangana Ranaut स्टारर फिल्म ‘Manikarnika: The Queen Of Jhansi’ आज रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है। मूवी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज इस फिल्म की टक्कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘Thackeray’ से है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं, कैसी है कंगना की ‘मणिकर्णिका’…

manikarnika-the-queen-of-jhansi

‘मणिकर्णिका’ की कहानी

फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। खास बात यह है कि मूवी के कुछ हिस्सों का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। फिल्म में आपको झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर उनकी जवानी की पूरी गाथा देखने को मिलेगी। फिल्म में भरपूर एक्शन सीन्स हैं। सरप्राइजिंग पैकेज के तौर पर फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की एक्टिंग देखने को मिलेगी। उन्होंने इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार अदा किया है। बता दें यह उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी मणिकर्णिका को लेकर रिव्यू सामने आ गए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने कंगना की इस फिल्म को 3.5 स्टार्स की रेटिंग दी है। रिव्यू देते हुए तरण आदर्श ने कहा कि ये एक प्रेरणादायक फिल्म है। इसे काफी बड़े स्तर पर और दिल से बनाया गया है। फिल्म में कंगना बेहद शानदार हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहतर हो सकता था, लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स बेहद शानदार है। इस फिल्म में ताकत, जज्बा और देशभक्ति सब देखने को मिलेगी।

manikarnika-the-queen-of-jhansi-movie
पत्रिका रिव्यू

फिल्म में कंगना की एक्टिंग सभी का दिल जीत लेगी।

झलकारी बाई के रोल में अंकिता लोखंडे की एक्टिंग रही शानदार।

फिल्म के गानों ने समा बांधे रखा।

पहले हाफ से दूसरा हाफ ज्यादा अच्छा रहा।
फिल्म का निर्देशन अच्छा रहा।

manikarnika-the-queen-of-jhansi-movie-review

कुल मिलाकर अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो पत्रिका की तरफ से ‘मणिकर्णिका’ को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि आने वाले हफ्तों में पता चलेगा कि इस फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं।

Home / Entertainment / Movie Review / Manikarnika: The Queen Of Jhansi Movie Review: कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो