इंदौर। स्थानीय बाजार में चांदी के कीमतों में जोरदार उछाल आया। सोमवार के बंद भाव की तुलना में चांदी में करीब 1450 रुपए की तेजी आई। सोना भी 265 रुपए तेज रहा।
यूं ही एक्साइज ड्यूटी के विरोध में लंबे समय से बाजार बंद था। उस पर सोने-चांदी की कीमतों के बढ़ने से ग्राहकों पर दोहरी मार पड़ी है। वहीं सराफा व्यापारियों का कहना है कि बाजार अभी मंदा है। सिंहस्थ के चलते शादियों के मुहूर्त नहीं है उस पर यह पहली बार है कि अक्षय तृतीया के दिन भी शादी नहीं होंगी।
सोना गत बंद भाव 29460 रुपए प्रति दस ग्राम के मुकाबले 265 रुपए तेज होकर 29725 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ। चांदी गत बंद भाव 38475 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 1450 रुपए बढ़कर 39925 रुपए किलो बंद हुई।
इंदौर सराफा: शाम तक के भाव : सोना कैडबरी (99.50) 29590 रवा 29570, कच्चा 29550 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (फोरनाइन) 39900, चौरसा (एसए) 39600 व टंच 39575 रुपए प्रति किलो तथा चांदी सिक्का 625 रुपए नग।
रतलाम सराफा : सोना कैडबरी 29650, स्टैंडर्ड 29800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 39,500, टंच 39,600 रुपए प्रति किलो। चांदी सिक्का 670 रुपए प्रति नग।
मंदसौर सराफा: सोना कैडबरी 29600, स्टैंडर्ड 29700, रवा 29550 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी पाट 38200, टंच 38500 रुपए प्रति किलो। चांदी सिक्का 625 रुपए प्रति नग।