24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 FACTS@बॉलीवुड की मां : 15 की उम्र में हो गई थी शादी

निरुपा रॉय फिल्मी दुनिया में मां के रूप में मानी जाती हैं क्योंकि उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मां का अहम किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्मी दुनिया में मां के किरदार को एक पहचान दिलाई है...

2 min read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jan 05, 2016


भोपाल। निरुपा रॉय फिल्मी दुनिया में मां के रूप में मानी जाती हैं क्योंकि उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मां का अहम किरदार निभाया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्मी दुनिया में मां के किरदार को एक पहचान दिलाई है। यह भी कहा जा सकता है कि मेरे पास मां है जैसे डायलॉग शायद ऐसी ही मां के लिए लिखे गए हैं। 4 नवंबर को निरुपा रॉय के जन्मदिन था, हम आपको बताएंगे उनकी जुड़ी 10 मुख्य बातें...

1. निरुपा रॉय के बचपन का नाम कोकिला बेन था। उन्होंने चौथी कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की थी।

2. 15 साल की ही उम्र में निरुपा रॉय का विवाह कमल रॉय से कर दिया गया था जो कि एक सरकारी कर्मचारी थे।

3. उन्हें फिल्मों में आने का मौका एक गुजराती अखबार के एक विज्ञापन के कारण मिला था। इस विज्ञापन के जरिए विज्ञापन अभिनेत्रियों की खोज की जा रही थी।

4. अमिताभ बच्चन के साथ ज्यादा फिल्में करने की वजह से उन्हें मां के रूप में आज भी याद किया जाता है।

5. फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली निरुपा रॉय को अमिताभ बच्चन ने भी मां का दर्जा दिया था। वह उनके हर सुख-दुख में उनके साथ शामिल होते नज़र आते थे।

6. सन् 1953 में रिलीज़ हुई फिल्म दो बीघा जमीन ने उन्हें एक हिट हिरोइन के रूप में पहचान दिलाई।

7. निरुपा रॉय सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाने के लिए तीन बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली पहली अभिनेत्री थी।

8. फिल्म रनकदेवी के लिए निरुपा रॉय 150 रुपए प्रति महीने के वेतन पर काम किया करती थी।

9. 1951 में रिलीज हुई फिल्म हर हर महादेव में उन्होंने देवी पार्वती की भूमिका निभाई जिसके कारण वह दर्शकों के बीच देवी के रूप में प्रसिद्ध हो गई।

10. सन् 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म लाल बादशाह में वह आखिरी बार मां के किरदार में नज़र आईं। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में करीबन 300 फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें

image