बताते हैं कि चार मंजिला इमारत करीब 98 साल पुरानी थी, जो कि क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसकी वजह से पास के मकानों को भी खतरा था। मामले में नगर-निगम का नोटिस होने की बात भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि हवेली के बचे हुए हिस्से को संरक्षित किया जाएगा। हालांकि अभिनेता ऋषि कपूर ने हवेली से कोई खास लगाव ना होने की बात कही थी।