19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रहमान की सुरों पर झूमा था भोपाल, 3.41 करोड़ हुए थे खर्च

कार्यक्रम के अंत में जब रहमान ने ख्वाजा मेरे ख्वाजा... गीता गाया तो ऐसा लगा मानों लाल परेड पर अल्लाह की रुहानी रहमत बरस रही हो

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jan 06, 2016


भोपाल। आज महान संगीतकार और ऑस्कर विनर एआर रहमान 49 वर्ष के हो गए हैं। रहमान पर सुरों का ऐसा नशा है कि जो कोई उन्हें सुनता है झूमे बिना नहीं रह पाता। भोपाल भी उनके सुरों पर मदमस्त होकर झूम चुका है। एक नवंबर 2012 को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर रहमान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर कंसर्ट किया था। हजारों की तादाद में लोग कड़कड़ाती ठंड में रहमान को सुनने के लिए आधी रात तक डटे रहे थे। कार्यक्रम के अंत में जब रहमान ने ख्वाजा मेरे ख्वाजा... गीता गाया तो ऐसा लगा मानों लाल परेड पर अल्लाह की रुहानी रहमत बरस रही हो।

rahman 3

rahman 2

आपको बता दें कि इस कंसर्ट के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 3.41 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जबकि स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रमों का कुल खर्च 7.30 करोड़ रुपए हुआ था। मध्यप्रदेश के तब संस्कृति मंत्री रहे लक्ष्मीकांत शर्मा ने विधानसभा में इस खर्च की जानकारी दी थी।

ऐसे हुआ था भुगतान
रहमान की टीम को 2.80 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसमें 2.50 करोड़ रुपए मानदेय था, जबकि 60 लाख रुपए से ज्यादा की राशि रहमान के आने-जाने और ठहरने पर खर्च की गई थी।

rahman 4

पेले की बायोपिक में इनका म्यूजिक
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रहमान को सिर्फ संगीत से ही नहीं बल्कि फुटबॉल से भी खासा प्यार है। इसलिए उन्होंने दुनिया के महानतम फुटबॉलर पेले की बायोपिक में संगीत देने का फैसला किया है। रहमान और पेले की मुलाकात पिछले दिनों कोलकाता में हुई थी।

ये भी पढ़ें

image