भोपाल। आज महान संगीतकार और ऑस्कर विनर एआर रहमान 49 वर्ष के हो गए हैं। रहमान पर सुरों का ऐसा नशा है कि जो कोई उन्हें सुनता है झूमे बिना नहीं रह पाता। भोपाल भी उनके सुरों पर मदमस्त होकर झूम चुका है। एक नवंबर 2012 को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर रहमान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर कंसर्ट किया था। हजारों की तादाद में लोग कड़कड़ाती ठंड में रहमान को सुनने के लिए आधी रात तक डटे रहे थे। कार्यक्रम के अंत में जब रहमान ने ख्वाजा मेरे ख्वाजा... गीता गाया तो ऐसा लगा मानों लाल परेड पर अल्लाह की रुहानी रहमत बरस रही हो।