-मैं तुलसी तेरे आंगन की, सीमा, सुजाता, बंदनी नूतन की इतिहासप्रद फिल्में हैं। इन फिल्मों ने जबलपुर या मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में रूपहले पर्दे पर धूम मचा दी थी। बताते हैं कि मैं तुलसी तेरे आंगन की देखकर लोग आंसु पोंछते हुए थियेटर से बाहर निकलते थे। जबलपुर में नूतन के किरदार को इतना पसंद किया गया था कि हफ्तों तक सिनेमा हॉल में ठसाठस भीड़ रहती थी। और लंबी लाइन लगाकर लोग टिकट खरीदते थे। फिल्म में नूतन की संजीदगी ने महिला दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ दी थी।