एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यंका ने कहा था कि, ब्रेकअप के लिए वो अकेले शरद मल्होत्रा को कसूरवार नहीं मानतीं , कुछ गलती मुझमें भी थी, हम महिलाएं बेवकूफ होती हैं । मैं शरद के प्रति बहुत डेडिकेटेड थी। पारिवारिक कारणों से व्यस्त रहने के बावजूद भी मैं उसके लिए समय निकाला करती थी। लेकिन उसे हमारी प्रवाह नहीं थी।