अभी भोपाल में एक प्रोडक्रशन हाउस के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के सीरियल सिलसिला प्यार का में भी अहम भूमिका निभाई है। बकौल एकता, मॉडलिंग हो या एक्टिंग, पैरेंट्स का सपोर्ट दोनों में मिलता रहा है। मम्मी तो मेरे बचपन से चाहती थी कि मैं मॉडलिंग और एक्टिंग में नाम रोशन करूं। यही वजह है कि उन्होंने इस काम में कभी टोका नहीं और जब जो जरूरत रही, वो पूरी की। एकता ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग से लगाव जरूर है, लेकिन कॅरियर के लिए मॉडलिंग और एक्टिंग में से किसी एक को चुनना पड़ा तो वे एक्टिंग ही चुनेंगी।