21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय गंगाजल में जर्नलिस्ट है भोपाल की ये गर्ल, ऐसे मिला चांस

एकता सिंह बॉलीवुड मूवी जय गंगाजल में जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Feb 05, 2016

राजधानी भोपाल में सिटी के यंगस्टर्स बॉलीवुड मूवी में भी अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवाजी नगर निवासी एकता सिंह बॉलीवुड मूवी जय गंगाजल में जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। वे इससे पहले कुछ और मूवी में काम कर चुकी हैं। इसी तरह राधिका श्रीवास्तव ने भी विभिन्न सीरियल्स में काम किया है। वे थिएटर में नाम कमाना चाहती हैं।

जय गंगाजल में जर्नलिस्ट
बॉलीवुड फिल्म जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा सहित पूरी टीम के साथ काम करना यादगार बन गया। मैंने इस फिल्म में जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई है। यह कहना है शिवाजी नगर निवासी 22 वर्षीय एकता सिंह का। एकता ने बताया कि उन्होंने अपने कॅरियर में मॉडलिंग और एक्टिंग दोनों को बराबर तवज्जो दी। इस दौरान सात शो में बेहतरीन परफार्म किया, जिनमें अवॉर्ड मिले। तीन शॉर्ट मूवी, दो सीरियल सहित कुछ बॉलीवुड मूवीज में अपनी अभिनय कला का जौहर दिखाने वाली एकता ने बीसीए तक पढ़ाई की है। अभी पीएससी की तैयारी कर रही हैं। एकता ने बताया कि वे इप्टा से जुड़ी रही हैं। इस दौरान तीन अच्छे नाटक उन्होंने किए हैं।

ekta singh

सीरियल सिलसिला प्यार का में भी अहम भूमिका
अभी भोपाल में एक प्रोडक्रशन हाउस के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के सीरियल सिलसिला प्यार का में भी अहम भूमिका निभाई है। बकौल एकता, मॉडलिंग हो या एक्टिंग, पैरेंट्स का सपोर्ट दोनों में मिलता रहा है। मम्मी तो मेरे बचपन से चाहती थी कि मैं मॉडलिंग और एक्टिंग में नाम रोशन करूं। यही वजह है कि उन्होंने इस काम में कभी टोका नहीं और जब जो जरूरत रही, वो पूरी की। एकता ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग से लगाव जरूर है, लेकिन कॅरियर के लिए मॉडलिंग और एक्टिंग में से किसी एक को चुनना पड़ा तो वे एक्टिंग ही चुनेंगी।

दरअसल, थिएटर के दौरान एक्टिंग के अनुभव ज्यादा अच्छे रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने मॉडलिंग का क्षेत्र भोपाल तक ही सीमित रखा है। वहीं, एक्टिंग के मामले में वे दूसरे शहरों तक जाती हैं। एकता ने बताया कि उनका दखल डांसिंग और ड्रेस डिजाइनिंग में भी बराबर का है। उन्हें डांस और ड्रेस डिजाइनिंग में भी अवॉर्ड मिले हैँ।