भोपाल। सत्मेव जयते फेम सोना महापात्रा भोजपुर उत्सव के दौरान भोपाल आई। सोना शायद पहले इतनी नहीं जानी जाती, लेकिन सत्मेव जयते शो में घर याद आता है मुझे...,मुझे क्या बेचेगा रुपईया..., बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे... जैसे गाने गाकर लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ी जिसके कारण वह काफी चर्चा में भी आईं।