सूरज बडज़ात्या से जब पूछा गया कि सलमान खान के लिए हर फिल्म में प्रेम नाम ही क्यों रखा जाता है। इस पर उनका कहना था कि यह नाम उन पर पूरी तरह से सूट करता है और इस नाम की लोगों के जेहन मेें अलग जगह भी बन गई है। मेरी हर फिल्म में इसीलिए सलमान का नाम सिर्फ प्रेम ही रहता है। मैंने प्यार किया के समय यह नाम ऐसे ही रख दिया था, आज यह लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है।