17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

A R RAHMAN म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स किराए पर देकर चलाते थे घर

ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में एक हिन्दू परिवार में हुआ था। रहमान के माता-पिता ने उनका नाम दिलीप कुमार रखा था। उनका नाम दिलीप कुमार इसलिए रखा गया क्योंकि उनके पिता अभिनेता दिलीप कुमार के फैन थे...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jan 06, 2016


भोपाल। ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में एक हिन्दू परिवार में हुआ था। रहमान के माता-पिता ने उनका नाम दिलीप कुमार रखा था। उनका नाम दिलीप कुमार इसलिए रखा गया क्योंकि उनके पिता अभिनेता दिलीप कुमार के फैन थे। उनके पिता आर. के. शेखर एक म्यूजिक कंपोजर थे और मलयालम फिल्मों में संगीत दिया करते थे। रहमान का बचपन से ही संगीत की तरफ रूझान रहा।


छोटी उम्र में ही उनके द्वारा बनाई गई धुनों से लोग चकित रह जाते थे। जब रहमान 9 साल के थे तभी उनके पिता की निधन हो गया। रहमान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, उनके पिता के म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स को किराय पर देकर ही उनके घर का खर्च चलता था। रहमान के दिलीप कुमार बनने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब सन् 1989 में उनकी छोटी बहन की तबियत अचानक से खराब हो गई। उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टर ने भी उसके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी।

रहमान अपनी बहन की जिंदगी के लिए दुआ मांगने हर जगह गए फिर चाहे वो मंदिर हो, मस्जिद हो या फिर चर्च। जहां सबने उम्मीदें छोड़ दी थी वहीं रहमान का ऊपर वाले पर भरोसा अब भी बाकी था। आखिरकार रहमान का विश्वास और उनकी दुआ रंग लाई, जैसे एक चमत्कार हुआ और उनकी बहन एकदम स्वस्थ्य हो गई। यही वो पल था जिसने ए आर रहमान की पहचान को ही बदल दिया। इस चमत्कार से रहमान इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने और उनके परिवार ने इस्लाम कुबूल लिया और तभी से दिलीप कुमार बन गया अल्लाह रखा रहमान...