आभा सेन@जबलपुर। जय गंगाजल 4 मार्च शुक्रवार को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की खासी सफलता की उम्मीदें की जा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक प्रकाश झा ने कहा था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर उन्होंने पहले लंबे समय तक काम किया है। इसके बाद ही यह दर्शकों के बीच लाई जा रही है। जयं गंगाजल के एक सीन में एक शब्द (साला) को लेकर भी पिछले दिनों काफी ऊहापोह की स्थिति रही। बताया जा रहा है कि फिल्म के इस सीन में इस शब्द पर बीप बजेगी। फिल्म के दृश्यों को मध्यप्रदेश में फिल्माया गया है। यहां हम आपको दिखा रहे हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ अनदेखे दृश्य, फिल्म देखने से पहले इन्हें जरूर देखें-