कई लोग श्रद्धापूर्वक और कई लोग मन्नत पूरी होने पर दीपकों में घी भरते हैं। इस कार्य के लिए जिले के ही नहीं दूरदराज के लोग आते रहते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का मेला लगता है, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कांवर में लाए गए गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया जाता है। इसी प्रकार श्रावण मास में प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है।