scriptबॉम्बे हाई कोर्ट में 12 घंटे में 80 मामलों की सुनवाई | Hearing of 80 cases in 12 hours in Bombay High Court | Patrika News
मुंबई

बॉम्बे हाई कोर्ट में 12 घंटे में 80 मामलों की सुनवाई

ऑर्डर-ऑर्डर: जजों की मैराथन बैठक

मुंबईMay 20, 2021 / 09:25 pm

Chandra Prakash sain

 बिना ब्रेक लिए देर रात 11-15 बजे तक सुनवाई करती रही

बिना ब्रेक लिए देर रात 11-15 बजे तक सुनवाई करती रही

बिना ब्रेक लिए देर रात 11-15 बजे तक सुनवाई करती रही बेंच

मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट में बुधवार को मैराथन सुनवाई का दौर चला। इस दौरान हाई कोर्ट की बेंच ने 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक 80 मामलों की सुनवाई की।
जस्टिस एस.जे. काथावाला और जस्टिस एस.पी. तावड़े की बेंच सुबह 10:45 बजे बैठी। वह बिना ब्रेक लिए देर रात 11-15 बजे तक सुनवाई करती रही। न्यायाधीशों ने जिन मामलों की सुनवाई की, उनमें एल्गर परिषद मामले के आरोपी स्टेन स्वामी व हनी बाबू की फाइल, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआइ जांच के संबंध में महाराष्ट्र सरकार की याचिका शामिल है। यह सभी अहम मामले है।
तीन साल पहले बैठे थे 16 घंटे
यह पहला मौका नहीं है कि जस्टिस काथावाला अपने बोर्ड के सभी मामलों की सुनवाई के लिए इतने लंबे समय तक बैठे रहे। तीन साल पहले उन्होंने करीब 16 घंटे बैठकर आधी रात बाद 3:30 बजे तक सुनवाई की थी।

Home / Mumbai / बॉम्बे हाई कोर्ट में 12 घंटे में 80 मामलों की सुनवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो