scriptमुंबई से चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन, अजमेर जाना होगा आसान, देखें रूट और स्टॉपेज | Indian railways run urs special train from Mumbai to Ajmer Rajasthan check details | Patrika News
मुंबई

मुंबई से चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन, अजमेर जाना होगा आसान, देखें रूट और स्टॉपेज

Indian Railways: मुंबई सेंट्रल-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई-अजमेर के बीच 4 फेरे लगाएगी।

मुंबईJan 05, 2024 / 08:59 pm

Dinesh Dubey

railway_strike.jpg

Ajmer Special Train

Urs Festival At Ajmer: राजस्थान के अजमेर में वार्षिक उर्स महोत्सव को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल से अजमेर के बीच विशेष किराये पर उर्स स्पेशल ट्रेन चलाएगी। दरअसल उर्स महोत्सव में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अजमेर पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है।
रेलवे प्रशासन ने अजमेर में लगने वाले उर्स महोत्सव (Ajmer Urs 2024) के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। मुंबई सेंट्रल-अजमेर (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई-अजमेर के बीच 4 फेरे लगाएगी। इससे उर्स यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें

मुंबई: रेल यात्री ध्यान दें! 4 जनवरी से कई लोकल ट्रेनों का बदल गया है समय, देखें लिस्ट

ट्रेन संख्या 09019 मुंबई सेंट्रल-अजमेर स्पेशल 13 और 15 जनवरी 2024 (शनिवार और सोमवार) को 21.15 बजे मुंबई सेंट्रल से छुटेगी और अगले दिन 14.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09020 अजमेर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 14 और 16 जनवरी (रविवार और मंगलवार) को 18.20 बजे अजमेर से रवाना होगी और अगले दिन 12.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। इस ट्रेन की बुकिंग 7 जनवरी से शुरू होगी।

Hindi News/ Mumbai / मुंबई से चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन, अजमेर जाना होगा आसान, देखें रूट और स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो