scriptहिंदी और संस्कृत की तरह देश में बने मराठी यूनिवर्सिटी, सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे ने केंद्र से की डिमांड | Kalyan MP Shrikant Shinde demands Marathi University on lines of Hindi and Sanskrit University | Patrika News
मुंबई

हिंदी और संस्कृत की तरह देश में बने मराठी यूनिवर्सिटी, सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे ने केंद्र से की डिमांड

Marathi University: कल्याण लोकसभा (Kalyan Lok Sabha) से शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने केंद्र सरकार से हिंदी विश्वविद्यालय (Hindi University) और संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University) की तर्ज पर मराठी विश्वविद्यालय (Marathi University) स्थापित करने की मांग की है।

मुंबईAug 07, 2022 / 06:10 pm

Dinesh Dubey

Shrikant Shinde demands Marathi University

सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ श्रीकांत शिंदे

Marathi Language University: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र और लोकसभा सदस्य डॉ. श्रीकांत शिंदे (Dr Shrikant Shinde) ने केंद्र सरकार से मराठी भाषा (Marathi Language) को अधिक कुशल और संरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण मांग की है।
कल्याण लोकसभा (Kalyan Lok Sabha) से शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने केंद्र सरकार से हिंदी विश्वविद्यालय (Hindi University) और संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University) की तर्ज पर मराठी विश्वविद्यालय (Marathi University) स्थापित करने की मांग की है। डॉ शिंदे ने लोकसभा (Lok Sabha) में इस मुद्दे को उठाया है।
यह भी पढ़ें

Friendship Day: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे फिर हो एक… बागी शिवसेना विधायक शहाजी बापू ने बताई ये अंदर की बात

लोकसभा में निजी विधेयक के माध्यम से डॉ शिंदे ने केंद्र सरकार से हिंदी विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय की तर्ज पर मराठी विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि इससे मराठी भाषा के संरक्षण में सहायता मिलेगी।
लोकसभा में निजी विधेयक के माध्यम से डॉ शिंदे ने केंद्र सरकार से हिंदी विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय की तर्ज पर मराठी विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि इससे मराठी भाषा के संरक्षण में सहायता मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो