Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में अब आगे क्या होगा? जानें वो 3 बड़ी संभावनाएं जो बदल कर रख देखी महाराष्ट्र की राजनीति
इसके अलावा ट्विटर यूजर्स कंगना रनौत के पुराने वीडियो का एक और अंश शेयर कर रहे है, जिसमें कंगना कह रहीं है "इतिहास इस बात का गवाह है कि जो कोई भी महिला को अपमानित करता है, उसका पतन जल्द ही हो जाता है। रावण ने सीता का अपमान किया, कौरवों ने द्रौपदी का अपमान किया। मैं कहीं भी उन महिलाओं के जैसी नहीं हूं लेकिन मैं भी एक महिला हूं और मैंने अपनी सत्यनिष्ठा की रक्षा की है। मैंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है... मुझे सच में विश्वास है कि जब भी आप किसी महिला का अपमान करते हैं, तो आपका विनाश निश्चित है।"उद्धव को लग ही गया कंगना का 'श्राप'....@BJP4India @BJP4UP @narendramodi177 #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/E9rJ6Diavl
— Alok Tripathi 🇮🇳🇮🇳 (@ALOKTRIPATHI171) June 23, 2022
कंगना रनौत की बात सच साबित हुई , उद्धव का घमंड टूट ही गया pic.twitter.com/zRw54cIO2R— Shivam Mishra (@shivamharry7) June 23, 2022
अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत के वीडियो शेयर कर ट्विटर यूजर्स उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साध रहें है. एक यूजर ने अभिनेत्री का वीडियो पोस्ट कर लिखा “उद्धव को लग ही गया कंगना का 'श्राप'...”किस किस को याद है कंगना की यह दहाड़ ?
"उद्धव ठाकरे...... ! आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
ये वक़्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता " #KanganaRanaut #UdhavThackeray pic.twitter.com/uxqHZGtIOR— Ankit Dhiman (@Ankit_dhiman_05) June 23, 2022