Maharashtra Politics: बीजेपी और शिंदे गुट के बीच नहीं आएगी शिवसेना, लेकिन निभाएगी विरोधी की भूमिका, जानें संजय राउत ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने प्रशासन को जलयुक्त शिवर योजना को पुनर्जीवित करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जब वे 2014-19 के बीच मुख्यमंत्री थे तब जल संरक्षण योजना उनकी पसंदीदा परियोजना थी। बाद में उनके सत्ता से जाने के बाद इसे महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने रोक दिया था।आपको बता दें कि, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करते हुए फडणवीस ने यह ऐलान भी किया था कि वो व्यक्तिगत तौर पर सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होने का निर्देश दिया था।प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 30, 2022
एक प्रामाणिक कार्यकर्ता म्हणून पक्षाच्या आदेशाचे मी पालन करतो. ज्या पक्षाने मला सर्वोच्च पद दिले, त्या पक्षाचा आदेश मला शिरोधार्य आहे. https://t.co/uBp4yBsU5D