scriptसेंट्रल रेलवे पर मेगा ब्लॉक आज, होगी परेशानी | Mega block on Central Railway today, will be trouble | Patrika News
मुंबई

सेंट्रल रेलवे पर मेगा ब्लॉक आज, होगी परेशानी

अप फास्ट की सभी सेवाएं दिवा-परेल स्टेशनों के बीच स्लो लाइन पर चलेंगी

मुंबईApr 28, 2019 / 05:38 pm

Devkumar Singodiya

सेंट्रल रेलवे पर मेगा ब्लॉक

सेंट्रल रेलवे पर मेगा ब्लॉक

मुंबई. सेंट्रल रेलवे के उपनगरीय खण्डों पर अनुरक्षण कार्य चलने के आज मेगा ब्लॉक परिचालित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10.37 बजे से साम 03.06 बजे तक कल्याण से छूटनेवाली अप फास्ट लाइन की सभी सेवाएं दिवा-परेल स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी तथा दिवा एवं परेल स्टेशनों के बीच सभी स्टेशनो पर रूकेंगी और परेल से अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 20 मिनट देरी से पहुंचेगी। सुबह 10.05 बजे से दोपहर 3.22 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली डाउन फास्ट/सेमी फास्ट लाइन की गाडियां अपने संबंधित हाल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड तथा दिवा स्टेशन पर रूकेंगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 20 मिनट देरी से पहुंचेगी।

दादर से विशेष लोकल
50104 रत्नागिरी-दादर पैसेजर की यात्रा दिवा स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी एवं 50103 दादर-रत्नागिरी पैसेजर दिवा स्टेशन से चलाई जाएगी फिर भी यहां के यात्रियों के लिए दादर से विशेष लोकल चलाई जाएगी यह लोकल दादर से 15.40 बजे छुटकर ठाणे 16.06 बजे तथा दिवा 16.13 बजे पहुंचेगी। वडाला रोड एवं मानखुर्द के बीच अप तथा डाउन हार्बर लाइनों पर 11.10 बजे से 4.10 बजे तक ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाऊन हार्बर लाईन के सेवाएं निरस्त रहेगी। सुबह 10.34 बजे से दोपहर 3.44 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल/बेलापुर/वाशी के लिए छूटने वाली सभी डाउन हार्बर लाइन सेवाएं तथा सुबह 10.21 बजे से 3.47 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए छूटने वाली सभी अप हार्बर लाइन सेवाएं निरस्त रहेंगी। ब्लॉक के दौरान पनवेल-मानखुर्द-पनवेल खंड पर विशेष सेवाएं चलाई जाएगी। हार्बर लाइन के यात्रियों को सुबह 10.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक मेन लाइन तथा ट्रान्स हार्बर लाइन से होकर यात्रा करने की अनुमति दी गई है ।

आज बोरीवली-अंधेरी के बीच जम्बो ब्लॉक
मुंबई. वेस्टर्न रेलवे आज 10.35 बजे से 15.35 बजे तक बोरीवली तथा अंधेरी स्टेशनों के बीच अप तथा डाउन धीमी लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान अप तथा डाउन दिशा की धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को सांताक्रुज एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन दिशा की फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। इसलिए इन ट्रेनों को विले पार्ले स्टेशन पर डबल हॉल्ट दिया जायेगा और ये ट्रेनें राम मंदिर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 1, 2, 3 एवं 4 पर कोई भी ट्रेन नहीं ली जायेगी। ब्लॉक के दौरान अप तथा डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

Home / Mumbai / सेंट्रल रेलवे पर मेगा ब्लॉक आज, होगी परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो