scriptMumbai News : नासिक : भंडारण में सडऩे लगे प्याज, फेंकने या कम दाम में बेचने पर मजबूर | Mumbai News | Patrika News
मुंबई

Mumbai News : नासिक : भंडारण में सडऩे लगे प्याज, फेंकने या कम दाम में बेचने पर मजबूर

प्याज ने फिर रुलाया : आगामी दिवाली तक प्याज को टिकाए रखना मुश्किल हो रहा है
तहसीलों में बेमौसम बरसात होने से कितने ही किसानों की फसल दोबारा से खराब हो गई
केंद्र सरकार से सहायता की मांग

मुंबईJul 15, 2020 / 10:09 am

Binod Pandey

Mumbai News :  नासिक : भंडारण में सडऩे लगे प्याज, फेंकने या कम दाम में बेचने पर मजबूर

Mumbai News : नासिक : भंडारण में सडऩे लगे प्याज, फेंकने या कम दाम में बेचने पर मजबूर

नासिक. किसानों ने प्राकृतिक आपदा से जैसे तैसे बचाकर प्याज का भंडारण किया लेकिन अब भंडारण में प्याज सडऩे लगे है। ऐसे किसानों की चिंता खतम होने का नाम नहीं ले रही। देरी से बुवाई और बेमौसम बरसात ने प्याज उत्पादकों को पहले ही रुला रखा था लेकिन अब मुनाफे की आस में भंडार किए गए प्याज सडऩे से किसानों के आसू नहीं थम रहे है। 50 फीसदी से अधिक प्याज खराब हो जाने से किसान स्टोरेज में से प्याज निकालकर फेंक रहे है। बचे कुचे प्यास घाटा खाकर बहुत कम किमत में बेचने को मजबूर हो रहे है। इधर स्वाभिमानी किसान संगठन ने सरकार को समय रहते सहायता करने, केंद्र सरकार को न्यूनतम गारंटी मूल्य पर प्याज खरीदकर उत्पादकों को कम से कम 10 लाख टन प्याज का निर्यात करने का दिलासा देने और प्रोत्साहन अनुदान घोषित करने की मांग की हैं।
Mumbai News : नासिक : भंडारण में सडऩे लगे प्याज, फेंकने या कम दाम में बेचने पर मजबूर
दिवाली तक नहीं टिकेंगे
पिछले वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में भारी बारिश ने लाल प्याज को गंभीर नुकसान पहुंचाया था, ऐसे में लाल प्याज का उत्पादन बहुत कम हुआ। दीवाली के आसपास किसानों ने कई बार ग्रीष्म ऋतु प्याज के बीज लगाए, लेकिन भारी बारिश से सब बह गए। इसके बाद, किसानों ने फरवरी माह में काफी देरी से फसल की बुवाई की। तब गर्मी सीजन अप्रैल में प्याज काटने के लिये तैयार हुआ। वहीं दूसरी ओर, ठीक इसी माह में नासिक जिले की कई तहसीलों में बेमौसम बरसात होने से कितने ही किसानों की फसल दोबारा से खराब हो गई, जैसे-तैसे बचा कर कुछ प्याज का भंडार किया जो अब सडऩे शुरू हो गए हैं। आगामी दिवाली तक प्याज को टिकाए रखना मुश्किल हो रहा है। देवला तहसील के विडेवाडी,भऊर गांव के उत्पादक बहुत परेशान है। इसी गांव के किसान बाबुराव पांडुरंग पवार ने सडऩे के कारण स्टोर भंडारण से सभी प्याज को निकालकर फेंक रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो