
mumbai social news ; अन्नकूट महोत्सव में स्वामीनारायण को लगे 1008 भोग
मुंबई. दादर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में 1008 से अधिक विभिन्न शाकाहारी व्यंजन भगवान स्वामीनारायण को चढ़ाया गया। इस अवसर पर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। भगवान स्वामीनारायण का विधिवत अनुष्ठान से पूजन के बाद महाश्रृंगार किया गया। अन्नकूट महोत्सव में भगवान को चावल, दाल, कई प्रकार की पूरियां, विविध प्रकार की सब्जियां,अचार, मेवा, मिठाई, मुरब्बा,भुजिया, मूंग दाल, मिक्चर, पापड़, तिलौड़ी, कढ़ी-बड़ी, पान, इलाइची, लौंग, दही, चीनी, खीर, कई प्रकार के फल, मेवे, अचार आदि विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाने के बाद महाआरती की गई। ततपश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) एक सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन है जो जीवन के सभी क्षेत्रों में मानव जाति के उत्थान के लिए काम कर रहा है। भारतीय महाद्वीप और विभिन्न देशों में 162 से अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, चिकित्सा और आध्यात्मिक गतिविधियां इस संस्थान के माध्यम से किये जा रहे हैं।
Published on:
30 Oct 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
