scriptआपराधिक मामला छिपाने पर फडणवीस को नोटिस | Notice to Fadnavis on concealing criminal case | Patrika News
मुंबई

आपराधिक मामला छिपाने पर फडणवीस को नोटिस

हाईकोर्ट में खारिज हो चुकी है याचिका

मुंबईDec 14, 2018 / 09:56 pm

arun Kumar

Notice to Fadnavis on concealing criminal case

Notice to Fadnavis on concealing criminal case

मुंबई. राÓय के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को अपने चुनावी हलफनामे में आपराधिक जानकारी छुपाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। फडणवीस पर आपराधिक मामला दर्ज है, यह जानकारी उन्होंने वर्ष 2014 के विधान सभा चुनाव में नामांकन के समय जमा किए हलफनामे में नहीं दी है। यह आरोप मुख्यमंत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता सुरेश उके ने लगाया है। उके की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुख्यमंत्री को तलब किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सफाई पत्र जारी किया गया। इसमें बताया गया मुख्यमंत्री ने शपथ पत्र में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं छिपाई है। याचिककर्ता इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट में मुकदमा हार चुके हैं। उस याचिका को हाईकोर्ट ने तथ्यहीन करार दिया था। इसी याचिककर्ता के खिलाफ हाईकोर्ट में अदालती अवमानना का मामला चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उके ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आपराधिक मामले की जानकारी छुपाने का आरोप लगते हुए फडणवीस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हाईकोर्ट में उके की याचिका को नकार दिया था। उके ने उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। याचिका में फडणवीस पर साल 2014 के चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक केसों की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल पेश हुए। आरोपों के मद्देनजर उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि फडणवीस को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाए। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद नोटिस जारी कर कोर्ट ने फडणवीस से जवाब मांगा है।

उन्हें इस्तीफा देना चाहिए


चुनावी प्रतिज्ञा पत्र में फौजदारी अपराध को छिपाने के प्रकरण में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता नवाब मालिक ने कहा कि उनका चुनाव तो रद्द होता रहेगा, लेकिन उन्हें राÓय के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा अविलंब दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री के पारदर्शक कार्यभार पर नवाब मलिक ने हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव लड़ते हुए उम्मीदवार ने शैक्षणिक योग्यता, संपत्ति की जानकारी और आपराधिक पाश्र्वभूमि की जानकारी देना अनिवार्य होते हुए भी राÓय के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो अपराध की जानकारी छिपाई है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है।

Home / Mumbai / आपराधिक मामला छिपाने पर फडणवीस को नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो