scriptMumbai पार्किंग विवाद में दो भाइयो की हत्या, एक गंभीर | scooter parking dispute murder two brother | Patrika News
मुंबई

Mumbai पार्किंग विवाद में दो भाइयो की हत्या, एक गंभीर

मुख्य आरोपी पुलिस ( Police ) का खबरी , दो हत्या ( Murder ) मामले में जेल ( Jail ) से आया था बाहर चार आरोपी गिरफ्तार

मुंबईApr 21, 2020 / 11:29 pm

Nagmani Pandey

Mumbai पार्किंग विवाद में दो भाइयो की हत्या, एक गंभीर

Mumbai पार्किंग विवाद में दो भाइयो की हत्या, एक गंभीर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई. शिवड़ी ( Sewri ) क्रॉस रोड के पास मोटरसाइकिल पार्किंग ( Parking )के विवाद में किए गए हमले में दो सगे भाईयों ( Brother ) की की मौत हो गई। घटना में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । इस मामले में आरएके मार्ग पुलिस Rak Marg Police ) ने चार लोगों को गिरफ्तार ( arrest ) किया है।
जानकारी अनुसार हत्या किए गए युवक का नाम शाहिद रजाक पटेल (22) और साहिल रजाक पटेल (17 ) है। गंभीर रूप से घायल अदनान सत्तार पटेल को उपचार के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने करीम युसूफ शेख(35),युसूफ उमर शेख(70),मिनाज युसूफ शेख(35)और मेहराज युसूफ शेख(65) को गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात को शिवड़ी क्रॉस रोड स्थित म्युनिसिपल चाल 46 के गल्ली में रहने वाले शेख और पटेल परिवार के बीच मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें शेख परिवार के तरफ से गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया। तभी आरोपी करीम शेख ने अपने पास के चाकू से हमला कर दिया ।

मुख्य आरोपी दो हत्या में जमानत पर बाहर , तो दूसरा आरोपी पुलिस का खबरी

मुख्य आरोपी करीम हत्या के दो और मामलों में आरोपी है इसके साथ ही उसके दो भाई सहित छह लोग एक हत्या मामले में अभी भी जेल में बंद है लेकिन मुख्य आरोपी करीम फिलहाल जमानत पर बाहर आया था। उसका 70 वर्षीय पिता यूसुफ भी पुलिस का पूर्व खबरी बताया जाता है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Mumbai पार्किंग विवाद में दो भाइयो की हत्या, एक गंभीर
मृत शाहिद की बहन ने पत्रिका को बताया कि आरोपी उनके घर के पास ही रहते है | अकसर घर के सामने आकर झगड़ा करने की कोशिश करते है | इसको लेकर कई बार शिकायत भी पुलिस में किया गया है लेकिन पुलिस सिर्फ एनसी लेकर मामले को दबा दिया था | घटना वाले दिन भी सुबह बिना कारण गाली गलौज कर झगड़ा किए | इसके बाद पुलिस स्टेशन गए | इस दौरान पुलिस ने दोनों को नोटिस देकर भेज दिया | इस के बाद शाम को करीम शेख और उसके परिवार वालो ने गाडी पार्किंग को लेकर झगड़ा कर रहे थे | इसके बाद इस हत्या को अंजाम दिए | शाहिद की बहन की माने तो पिछले महीने शिकायत के बाद ही पुलिस मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद आज दोनों भाइयो की जान बच गया होता |

Home / Mumbai / Mumbai पार्किंग विवाद में दो भाइयो की हत्या, एक गंभीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो