scriptकिरीट सोमैया को नहीं मिली राहत | Shiv Sena is against Kirit Somaiya in Mumbai | Patrika News
मुंबई

किरीट सोमैया को नहीं मिली राहत

उद्धव ने भी मुलाकात से किया इन्कार, शिवसेना विधायक ने दी लोकसभा चुनाव लडऩे की चेतावनी

मुंबईMar 28, 2019 / 09:43 pm

Nitin Bhal

उद्धव ने भी मुलाकात से किया इन्कार, शिवसेना विधायक ने दी लोकसभा चुनाव लडऩे की चेतावनी

उद्धव ने भी मुलाकात से किया इन्कार, शिवसेना विधायक ने दी लोकसभा चुनाव लडऩे की चेतावनी

मुंबई। उत्तर-पूर्व (ईशान्य ) मुंबई से भाजपा के सांसद किरीट सोमैया को पुन: टिकट देने को लेकर शिवसेना का कड़ा विरोध कायम है। भाजपा के तमाम नेताओं की कड़ी मशक्कत के बाद भी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के मामले में टस से मस नहीं हो रहे हैं। उद्धव ने इस मामले में कदम पीछे नहीं करने का निर्णय लिया है। यही वजह थी कि उद्धव ने किरीट से मिलने तक से इन्कार कर दिया। गुरुवार को किरीट ने उद्धव ठाकरे को मनाने के लिए उनसे मुलाकात का समय मांगा था लेकिन, उन्हें मातोश्री के गेट से ही बैरंग लौटना पड़ा। इतना ही नहीं किरीट के लिए राज्य के मंत्री प्रकाश मेहता और मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार लॉबिंग भी कर रहे हंै। उधर, मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले प्रसाद लाड ने भी उद्धव से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन, लाड से भी बात नहीं बनी है। भाजपा के इन नेताओं से उद्धव पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब ये सभी लोग मुख्यमंत्री से किरीट के मामले में मुलाकात कर उद्धव के साथ चर्चा का प्रस्ताव रखेंगे।
विरोध में है शिवसेना

शिवसेना ने ईशान्य मुंबई में किरीट का विरोध किया है। शिवसेना के विधायक सुनील राउत ने साफ कहा है कि यदि किरीट को टिकट दिया गया तो वे भी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में होंगे। शिवसेना ने पहले ही किरीट के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें टिकट नहीं देने का प्रस्ताव भाजपा को दिया था। भाजपा -शिवसेना के बीच गठबंधन के समय भी इस बात पर चर्चा भी हुई है। नाराजगी की वजह साफ़ नहीं हो पाई है लेकिन, इतना साफ है कि शिवसेना के नेताओं का काम किरीट ने नहीं किया है।

Home / Mumbai / किरीट सोमैया को नहीं मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो