scriptयूपीएस मदान महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव | UPS Madan will be New Chief Secretary of Maharashtra | Patrika News
मुंबई

यूपीएस मदान महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डी.के. जैन को लोकपाल सदस्य पद पर नियुक्त किया

मुंबईMar 26, 2019 / 08:52 pm

Nitin Bhal

यूपीएस मदान महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव

यूपीएस मदान महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव

मुम्बई. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उरुविन्दर पाल सिंह (यूपीएस) मदान राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। मुख्य सचिव रहे दिनेश कुमार जैन का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो गया था, लेकिन उसे तीन महीने के लिए बढ़ाया गया। तीन महीने पूरे होने से पहले ही उन्हें राज्य का लोकपाल सदस्य नियुक्त कर दिया गया। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की वजह से मदान को पदभार अभी सौपा नहीं जा सका है। इनकी नियुक्ति की अनुमति लेने के लिए चुनाव आयोग को आग्रह पत्र भेज दिया गया है। आयोग के मंजूरी के बाद ही मदान को पदभार सौपा जाएगा । अन्यथा सरकार उन्हें मुख्य सचिव का अतिरिक्त पदभार सौप देगी। मदान 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वित्त विभाग के प्रधान सचिव पद से उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। अगले सितंबर में वे सेवानिवृत्त होंगे। मदान पर एमएमआरडीए में एक आरक्षित भूखंड को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं । तेली नामक व्यक्ति ने कोर्ट में दलील कर बीकेसी में थियेटर के लिए आरक्षित भूखंड में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। जिस पर कोर्ट ने एसीबी को जांच के आदेश दिया है। जांच जारी है। मदान राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों में उच्च पदों पर रहकर काम कर चुके हैं।

Home / Mumbai / यूपीएस मदान महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो