scriptदेश को लूटने वाले को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है! लातूर रैली में प्रधानमंत्री की दो टूक | who looted country will have to be returned corruption cannot be tolerated says PM Modi in Latur | Patrika News
मुंबई

देश को लूटने वाले को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है! लातूर रैली में प्रधानमंत्री की दो टूक

PM Modi on Corruption : पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि 2014 और 2019 में जनता ने हमें प्रचंड बहुमत दिया लेकिन हमने इसका इस्तेमाल किसी से कुछ छीनने के लिए नहीं किया।

मुंबईApr 30, 2024 / 07:30 pm

Dinesh Dubey

PM Modi in Maharashtra
Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा। जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें इसकी भरपाई करनी होगी।
पीएम मोदी ने लातूर से पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे (Sudhakar Shrangare) के लिए वोट मांगा। स्थानीय प्रशासन ने आज प्रधानमंत्री की जनसभा के चलते एहतियात के तौर पर लातूर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया था।

यह भी पढ़ें

‘मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिक रहा’, PM मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार

लातूर (PM Modi in Maharashtra) में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन रात एक कर काम में जुटा हुआ है। 2014 में और 2019 में जनता ने हमें भरपूर जनादेश दिया था। जिसका उपयोग हमने किसी से कुछ छीनने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए किया है। हमारी सरकार सही मायनों में सामाजिक न्याय को ताकत देने वाली सरकार है।

‘5 साल में विपक्ष बनाएगा 5 PM’

विपक्ष के गठबंधन इंडिया (INDIA) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग प्रधानमंत्री भी किश्तों में बनाना चाहते हैं, वो बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं क्या? उन्होंने तय किया है- एक वर्ष एक प्रधानमंत्री, दूसरे वर्ष दूसरा, तीसरे वर्ष तीसरा…”
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब मैं एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है। कहते हैं, मोदी ‘एक भारत’ की बात क्यों करता है? भारत को खंड-खंड में देखने वाले ये लोग, प्रधानमंत्री पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं। पांच साल में पांच पीएम का प्लान यानी बारी-बारी से देश को लूटने की योजना।“

कांग्रेस की नजर आपकी कमाई पर- मोदी

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के शाही परिवार ने अपने बच्चों के लिए कौन सी विरासत छोड़ी? ढेर सारा पैसा… देश की प्राइम लोकेशंस पर जमीनें… पावर और प्रिविलेज… और कांग्रेस पार्टी के शाही परिवार ने 6 दशक में देश को विरासत में सिर्फ गरीबी दी।“
कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं है, आप जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी हुई है। कांग्रेस ने सदा सिर्फ एक परिवार की सोची, मोदी देश के हर परिवार की सोच रहा है। मैं चाहता हूं कि देश के नागरिकों के जीवन से सरकार का दखल पूरी तरह समाप्त हो जाए।“

आज भारत डोजियर देता नहीं, घर में घुसकर मारता है

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “2014 के पहले का समय याद कीजिए… कांग्रेस के उस दौर में हेडलाइनें हुआ करती थीं- भारत ने मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा। आज भारत डोजियर नहीं देता, आज का भारत घर में घुसकर मारता है।“
पीएम मोदी ने अपनी सरकार और पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना करते हुए कहा, “कांग्रेस ने अपने शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह करके रख दिया था। तब की हेडलाइनें होती थीं- विकास दर एक बार फिर गिरी, 25 साल में सबसे खराब जीडीपी आंकड़ा। आज हेडलाइन होती हैं- भारत 2024 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।“
उन्होंने कहा, “आज आप किसी भी दिन टीवी खोलिए, कोई भी अखबार उठाइए… ऐसी अनेक खबरें होती हैं जो बताती हैं कि हमारा देश भारत, कैसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोई ना कोई सेक्टर, चाहे मार्केट हो, मैन्युफैक्चरिंग हो, स्पेस हो, डिफेंस हो…”

PM मोदी की दो टूक- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस के राज में हर सुबह हम अखबारों में एक नए घोटाले का नाम पढ़ते थे। हेडलाइन होती थीं- कोलगेट: कोयले में इतने लाख करोड़ का घोटाला। आज हेडलाइनें होती हैं- इतने करोड़ यहां पकड़े गए… इतने करोड़ रुपए वहां पकड़े गए, नोटों की गड्डियां निकल रही हैं… बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। आज देश को लूटने वाले सलाखों के पीछे हैं। जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा! और ये है मोदी की गारंटी!”

Home / Mumbai / देश को लूटने वाले को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है! लातूर रैली में प्रधानमंत्री की दो टूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो