
मुंगेली. लोक सुराज अभियान 2018 लक्ष्य समाधान का के तीसरे चरण में मुंगेली जिले में सफलतापूर्वक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बगबुड़वा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 3180 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इनमें 732 आवेदनों का पात्रता के आधार पर एवं 2389 अपात्रता के आधार पर निराकरण किया गया। शासन स्तर के 14 आवेदन पत्र राज्य शासन को भेजे जाएंंगे। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम बगबुड़वा के दीपक, धन्नूराम का नक्शा बटांकन कर रिकार्ड दुरूस्ती की कार्रवाई की गई। ग्राम बरछा के सीमा साहू का फौती दर्ज कर नामांतरण किया गया और चिंता प्रसाद के आवेदनों पर सीमांकन की कार्रवाई पूर्ण कर कृषक को अवगत कराया गया। इसी तरह ग्राम मोतिमपुर के नीमच और चित्ररेखा के रिकार्ड दुरुस्ती एवं ग्राम पुछेली के आनंद राम के फौती व नामांतरण का निराकरण किया गया।
ग्राम बगबुड़वा में आयोजित समाधान शिविर में मुण्डादेवरी, बैजना, बरछा, लौदा, बरदुली, पूछेली, मोतिमपुर एवं अमलडीहा के ग्रामीण शामिल हुए। खाद्य विभाग द्वारा ग्राम लौदा के शिवराम और अमलेश को राशन कार्ड जारी किया गया। ग्राम अमलडीहा की सुनीता बाई के नाम राशनकार्ड में पुन: जोड़ा गया। नरबदिया का राशनकार्ड में नाम जोड़ा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर में 45 मरीजों की जांच की गई। इनमें 13 डायबिटीज और 7 ब्लड प्रेशर के मरीज पाये गये। मरीजों को दवाई वितरित की गई। जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह ठाकुर ने लोगोंं से कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहले प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर लें ताकि पात्र और अपात्र की जानकारी प्राप्त हो सके। आवेदन निरस्त होने का कारण भी बताएं। जनपद सदस्य फागूराम ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी केएल सोरी ने बताया कि लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में आमजनों से प्राप्त आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया गया है। शिविर के नोडल अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री लाल ने निराकृत आवेदनों की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों के आधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में संचालित विभिन्न जनहित की शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत उपाध्याय ने किया। इस मौके पर तहसीलदार शबाब खान, जनपद सीईओ कुमार सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बंजारे, दिगम्भर ठाकुर, ग्राम सरपंच हेमंत वर्मा, पंच-सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
नारायणपुर समाधान शिविर में 3788 आवेदन निराकृत: संसदीय सचिव एवं विधायक तोखन साहू ने जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम नारायणपुर में आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि शासन के कल्याणकारी योजनाओं का आंकलन करना एवं समस्याओं का निराकरण करना लोक सुराज अभियान का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि लोक सुराज अभियान तीन चरणों में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण में आमजनों से आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा दूसरे चरण में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। अब तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समाधान शिविर में मध्याह्न भोजन, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना, तीर्थ यात्रा योजना, सौर सुजला योजना व रेडी टू ईट आदि की जानकारी दी। ग्राम नारायणपुर में आयोजित समाधान शिविर में 3788 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इनमें 3699 मांग से संबंधित एवं 89 शिकायत से संबंधित आवेदन पत्र शामिल हंै। शिविर में बताया गया कि पात्रता के आधार पर 944 आवेदनों और अपात्रता के आधार पर 2740 आवेदनों का निपटारा किया गया है। शिविर में ग्राम बिजराकापाकला, लालपुर थाना, कुधुरताल, गुरुवाईन डबरी, परसाकापा, सांवतपुर एवं बिजराकापाखुर्द के लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में अधिकारियों ने बारी-बारी से आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। विद्युत विभाग के अधिकारी ने हर घर बिजली योजना, श्रम निरीक्षक ने असंगठित कर्मकार, निर्माणी श्रमिकों के पंजीयन, भगनी प्रसूति योजना, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय परिवार सहायता, जनधन, सुरक्षा बीमा योजना, कौशल विकास उन्नयन योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा आधार सीडिंग कार्य, वृद्धावस्था निराश्रित पेंशन, सुखद सहारा, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, खाद्य अधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड में नाम जोडऩे की प्रक्रिया, महिला बाल विकास द्वारा रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार, मातृत्व वंदना, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान योजना, तहसीलदार ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, किसान किताब आदि की जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पात्रे ने किया। इस मौके पर जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष वर्षा सिंह, जनपद सदस्य पाटले, एसडीएम सीएस पैकरा, जनपद सदस्य, पंच-सरपंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Published on:
17 Mar 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
