
Arun Sao in Lormi : लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव के स्वागत समारोह में मंच पर साथ खड़े होने की होड़ के चलते अचानक मंच भराभराकर गिर गया। हालांकि डिप्टी सीएम सुरक्षित हैं। कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं। साव लोरमी से विधायक हैं।
Deputy CM Arun Sao in Lormi : सोमवार को उनके स्वागत के लिए लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत मंच बनाया गया था। स्वागत के दौरान मंच पर अचानक क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से वह टूट गया और साव सहित कई नेता कार्यकर्ता गिर पड़े। बता दें कि दो दिन पहले कोरबा में भी मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।
Published on:
26 Dec 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
