
सचिव को यथावत बनाए रखने की मांग
मुंगेली. ग्राम पंचायत भठलीकला के ग्रामीणों ने पंचायत में पदस्थ सचिव को यथावत रखने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव के कार्य को संतोषजनक बताते हुए ग्राम विकास कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न होने की बात कही है।
कलेक्टर से मुलाकात करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्राम पंचायत भठलीकला के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव उत्तम बंजारा का स्थानान्तरण न कर यथावत रखा जाये। उनका कार्य संतोषजनक है, वे समय पर मुख्यालय में आकर ग्राम में जन्म-मृत्यु रजिस्टर, पंचायत कार्य रजिस्टर संधारित करते हैं। ग्रामीणों का आवश्यकतानुसार कार्य तथा ग्राम विकास कार्य सुचारू रूप से संम्पन्न करा रहे हंै। उनके कार्य से पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी संतुष्ट हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत में सचिव के पदस्थ रहते हुए उनका निजी हित पूर्ण नहीं हो पा रहा है। इसलिए कुछ पंचों ने दुर्भानावश सचिव के विरुद्ध शिकायत करते हुए उनके स्थानांनतरण की मांग की है। जो कि अनुचित है। वर्तमान में ग्राम पंचायत भठलीकला में कुल 18 पंच है, जिसमें 10 पंच एवं ग्रामवासी सचिव के यथावत रखे जाने के पक्ष में हैं। ग्राम में सचिव के नाम से चुनाव बहिष्कार करने की बात को झूठा बताते हुए सभी ग्रामवासी लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की बात कही। ग्राम पंचायत भठलीकला के पंच नारद सिंह ध्रुव व कुंजन कश्यप आदि ग्रामीणों ने पंचायत सचिव उत्तम बंजारा कार्य संतोषजनक बताते हुए उसकी नियुक्ति यथवत ग्राम पंचायत भठलीकला में रखने की मांग की गई है।
Published on:
19 Apr 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
