
सेक्टर अधिकारियों से ली समस्याओं की जानकारी, दिए कार्रवाई के निर्देश
मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त समस्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर सेक्टरवार समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से सेक्टर क्षेत्र में किसी प्रकार कोई समस्या होने की जानकारी ली। सेक्टर अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार समस्या नहीं है। कतिपय रूट में सडक़ मरम्मत हेतु समस्यायें रखी गईं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ के एसडीओ को निर्देशित किया कि दाऊकापा सडक़ में गड्ढे भरने तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को देवरी से बैहाकापा सडक़ मरम्मत करायें।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दो-दो घंटे के भीतर रिपोर्टिंग दिया जाना है। उन्होंने कहा कि सबेरे 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे, 3 बजे एवं 5 बजे मतदान प्रतिशत की जानकारी देंगे। उन्होंने परिवहन अधिकारी से कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अच्छी गाड़ी देंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा। सेक्टर अधिकारियों के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर्स और इंजीनियर भी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने पुलिस की ड्यूटी एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। सोनम तिवारी द्वारा सी टाप एप के बारे में सेक्टर अधिकारियों को जानकारी दी गई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, एसडीओपी मोहले व जिला पंजीयक पुष्पलता ध्रुव सहित समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
19 Apr 2019 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
