19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड के पाठ के साथ नौका दौड़ स्पर्धा का आयोजन

हनुमान प्राकट्योत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
Organizing yacht race with recitation of Hanuman Chalisa and Sundar Ka

हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड के पाठ के साथ नौका दौड़ स्पर्धा का आयोजन

सरगांव. श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान प्राकट्योत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौका-दौड़ प्रतियोगिता, सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भण्डारा प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमत भक्तों के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए सरजू निषाद एवं परस निषाद, ग्राम बडिय़ाडीह, द्वितीय पुरस्कार 701 रुपए नकद धर्मेन्द्र निषाद एवं कांता निषाद तथा तृतीय पुरस्कार 501 रुपए नकद अशोक निषाद एवं दुर्गेश निषाद ने प्राप्त किया। नौका दौड़ का प्रथम पुरस्कार कमलेश अग्रवाल, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रामनारायण वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि,बासीन के सौजन्य से प्रदान किया गया। समिति की ओर से सभी प्रतिभगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर शांताराम, प्रदीप देशपांडे, प्रदीप शर्मा, ब्लागर ललित शर्मा- अभनपुर, जीवन लाल कौशिक, मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, अनिल वर्मा, विजय सिंह, मनीष अग्रवाल व परस साहू सहित बड़ी संख्या में मदकू, ठेलकी, बासीन, कडार, अकोली, परसवानी बडिय़ाडीह, सरगांव व किरना मदवानी के लोग उपस्थित रहे। वहीं विद्युत मण्डल के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सरगांव एवं बस स्टैण्ड सरगांव में स्थित श्री हनुमान मदिर में हनुमान प्राकट्योत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजन, प्रसाद वितरण व भण्डारे का आयोजन किया गया।