
नहीं बना है कुआं और पहले ही हो गया सामग्री व मजूदरी का भुगतान, पहले हो चूका है शौचालय चोरी
पेंडा. जनपद पेंड्रा के ग्राम अमरपुर में शौचलाय चोरी के बाद लगभग दर्जनों पीएम आवास में हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया। नया मामला ग्राम पंचायत बचरवार में कुआं चोरी का आया है, जिसमें हितग्राही के नाम पर स्वीकृत कुआं कागजों में ही बनाकर भुगतान भी कर दिया गया।
हितग्राही पलटू पिता बीरबल के नाम से उसकी भूमि पर कुआं निर्माण का कार्य कराने के लिए जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत 12 अप्रैल 2016 को 2 लाख 48 हजार रुपए स्वीकृत किया गया था। उपरोक्त कुआं के निर्माण कार्य हेतु 11 मई 2016 को जनपद पेंड्रा के द्वारा मस्टररोल भी जारी कर दिया गया था, परंतु उस दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत में तकनीकी सहायक के पद पर पदस्थ नवीन प्रकाश मरकाम ने कुआं का निर्माण कार्य कराए बगैर ही माप पुस्तिका में निर्माण का फर्जी मूल्यांकन दर्ज कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संभाग पेंड्रा के एसडीओ प्रेमलाल पड़वार के द्वारा उस फर्जी मूल्यांकन वाले माप पुस्तिका का सत्यापन भी कर दिया गया, जिसके बाद जनपद पेंड्रा के तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी किरण श्याम एवं सीईओ द्वारा उपरोक्त फर्जी कुआं निर्माण के निर्माण सामग्री एवं मजदूरी राशि का भुगतान कर दिया गया। कुआं निर्माण के उपरोक्त कार्य में फर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाले ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पेंड्रा के एसडीओ प्रेमलाल पड़वार अब भी पेंड्रा में ही पदस्थ हैं, जबकि तकनीकी सहायक नवीन प्रकाश मरकाम अब दूसरे ब्लॉक में पदस्थ हैं। तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी किरण श्याम अन्यत्र स्थानांतरण करा चुके हैं। मामले में जिला पंचायत में की गई शिकायत के बाद उपरोक्त फर्जी मूल्यांकन एवं फर्जी सत्यापन करने वाले तकनीकी सहायक और एसडीओ के विरुद्ध कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। यहीं नहीं ग्राम पंचायत बचरवार के सरपंच छोटेलाल सोनवानी ने बताया कि बिना उनसे प्रमाणित कराए ही भुगतान सप्लायर के खाते में मजदूरी राशि का भुगतान मस्टररोल में दर्ज फर्जी मजदूरों के खाते में कर दिया गया। जिपं सीईओ रितेश अग्रवाल ने जांच करवाने की बात कही है।
&मामले की कोई जानकारी नहीं है। शिकायत आएगी तो जांच करूंगा। यह मेरे कार्यकाल का नहीं है
श्रीमान घृतलहरे, सीईओ जनपद पेंड्रा
Published on:
28 Mar 2019 04:17 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
